गाजीपुर: पुलिस के संरक्षण में फल-फूल रहा ओवरलोड बालू का खेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रहा है। पुलिस संरक्षण में ट्रक धड़ल्ले से यूपी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। इन बालू लदे ट्रकों को पुलिस रोक नहीं पा रही है। इसके पीछे कारण जो भी हो। अब दिन के पहर में भी ट्रक गुजर रहे हैं। इससे राजस्व को क्षति होने के साथ नियमों की अनदेखी हो रही है। उधर पुलिस व परिवहन विभाग उदासीन बना है।
बिहार के डेहरी आनसोन से बालू लदा ओवरलोडेड ट्रक प्रतिदिन बगैर रोक-टोक के दिलदारनगर, जमानियां और गाजीपुर जा रहे हैं। पुलिस द्वारा इन ट्रकों को क्यों नहीं रोका जा रहा है यह बड़ा सवाल है। बालू माफियाओं और पुलिस के गठजोड़ ने प्रशासन के आदेश को भी तार-तार कर दिया है। परिवहन विभाग भी इसके प्रति कम जिम्मेदार नहीं है। पुलिस और परिवहन विभाग क्यों नहीं इन पर रोक लगा पा रहा है। उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने कहा कि इसके बारे में उन्हें नहीं मालूम है।