Today Breaking News

गाजीपुर: सादात स्टेशन पर सैंडहंफ लाइन बनाने से आक्रोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के विस्तारीकरण के बजाय रेलवे द्वारा प्लेटफार्म से सटाकर सैंडहंफ रेलवे लाइन बिछा देने से क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त हैं। गौरतलब हैं कि चार साल पूर्व रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने प्लेटफार्म एक की लंबाई बढ़ाने के लिए घोषणा की थी लेकिन रेलवे ने अपनी मनमानी करते हुए प्लेटफार्म से सटाकर सैंडहंफ लाइन बिछा दिया।

दरअसल प्लेटफार्म छोटा होने के कारण सामान्य बोगियां प्लेटफार्म के बाहर लगती थीं जिसमें चढ़ने-उतरने के लिए लोगों को काफी परेशानी होती थी। अक्सर वृद्ध एवं महिलाएं गिरकर चोटिल हो जाते थे। इसलिए लोगों ने प्लेटफार्म विस्तारीकरण के लिए पूर्व रेल राज्यमंत्री से गुहार लगाई थी। उन्होंने इसकी घोषणा भी कर दी थी। लेकिन वहां पर सैंडहंफ लाइन बनने से अब प्लेटफार्म के विस्तारीकरण की उम्मीद समाप्त होती दिख रही है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है। पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि अभी रूट का दोहरीकरण होना है। उस समय प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी।
'