गाजीपुर: सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा के तहत निकली जागरूकता रैली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा के तहत शनिवार की शाम नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। एआरटीओ राम सिंह व यातायात प्रभारी सुधीर त्रिपाठी रैली का नेतृत्व करने के साथ ही जगह- जगह रुक कर लोगों को नियमों की जानकारी भी दे रहे थे। रैली भुतहियाटांड़ चौराहे से शुरू हो विकासभवन, कचहरी, महुआबाग, मिश्र बाजार, विशेश्वरगंज, लंका, चुंगी होते हुए पुन: भुतहियाटांड़ चौराहे पर आकर समाप्त हुई।
रैली में दर्जनों बाइक सवार जागरूकता वाली टी-शर्ट पहने हुए थे। जिसपर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता संदेश लिखे हुए थे। वहीं सबसे आगे-आगे चल रहे कार में माइक द्वारा लोगों से आह्वान किया जा रहा था कि आपका जीवन अनमोल है। इसलिए बिना हेलमेट के बाइक और बिना सीटबेल्ट के कार कभी न चलाएं। बाइक पर तीन सवारी कभी न बैठाएं व रफ ड्राइविग न करें। इसके साथ ही अन्य नियमों की जानकारी दी गई। जगह-जगह रुक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चला रहे चालकों को आगाह भी किया गया। एआरटीओ कार्यालय के राजेश कुमार सिंह, शिशिर कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।