गाजीपुर: कॉफी मशीन में करेंट उतरने से कॉफी बना रहें युवक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शादी-विवाह के कार्यक्रम के दौरान काफी मशीन में करेंट उतरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलपुरवां मछलीबाजार निवासी सुधीर प्रजापति 25 वर्ष शहर के टेंढवा गैस एजेंसी के सामने शादी-विवाह के कार्यक्रम में काफी मशीन से काफी बनाने रहा था तभी अचानक काफी मशीन में करेंट उतर गया और सुधीर प्रजापति करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो मौके पर उपनिरीक्षक आशुतोष शुक्ला मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।