Today Breaking News

गाजीपुर: कुशवाहा समाज को एकजुट करने की कवायद शुरु, सम्मेलन 9 नवंबर को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिहारी लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के स्‍मृति में आयोजित क्रांति दिवस के रुप में कुशवाहा सम्‍मेलन का आयोजन 9 नवंबर शनिवार प्रात: 9 बजे से एमजेआपी पब्लिक स्‍कूल जगदीशपुरम् रौजा गाजीपुर में आयोजित है। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक एकवोकेट राजेश कुशवाहा ने दी है। श्री कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि मध्‍यप्रदेश सरकार के डिप्‍टी स्‍पीकर माननीय हिनालिखी राम कावरे व विशिष्‍ट अतिथियों में रविंद्र कुशवाहा सांसद सलेमपुर, रामसिंह शाक्‍य पूर्व सांसद इटावा, नागमणि कुशवाहा पूर्व सांसद, भगवान सिंह पूर्व मंत्री बिहार सरकार, राजपाल सैनी वरिष्‍ठ समाजसेवी मुरादाबाद हैं। गरिमामयी उपस्थिति में ब्रजभूषण कुशवाहा पूर्व एमएलएसी, रामनरायण कुशवाहा, पूर्व विधायक, जगदीश कुशवाहा पूर्व सासंद, उमाशंकर कुशवाहा पूर्व विधायक, रामनेश कुशवाहा वरिष्‍ठ नेता, जनकदेव कुशवाहा वरिष्‍ठ नेता, अतीत प्रताप कुशवाहा पूर्व प्रत्‍याशी हैं। अतिथियों के  स्‍वागत करने वालों में रामाशंकर कुशवाहा ब्‍लाक प्रमुख भदौरा, श्‍याम नारायण कुशवाहा वरिष्‍ठ नेता, देव नाथ कुशवाहा पूर्व जिलाध्‍यक्ष कुशवाहा महासभा गाजीपुर, राधेश्‍याम कुशवाहा पूर्व जिलाध्‍यक्ष कुशवाहा महासभा गाजीपुर, धनंजय मौर्या, ओमप्रकाश अकेला, लालू कुशवाहा, रामेश्‍वर कुशवाहा, गुलाब कुशवाहा, निधि मौर्या, नरेंद्र मौर्या, त्रिभुवन कुशवाहा, तेजप्रताप कुशवाहा आदि लोग हैं। राजेश कुशवाहा ने बतया कि कुशवाहा सम्‍मेलन को सफल बनाने में जनसंपर्क शुरु हो गया है1 यह सम्‍मेलन जिला का ऐतिहासिक सम्‍मेलन होगा।

'