गाजीपुर: सूरज डूबने के कारण मऊ से नहीं उड़ा हेलीकॉप्टर, सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए गुजरे मुख्यमंत्री
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की बुधवार की शाम अचानक खबर मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मऊ-वाराणसी हाइवे को एक तरह खाली करा दिया गया। हाइवे की ओर आने वाले रास्तों को रोक दिया गया। हाइवे किनारे चौराहे-तिराहे और मोड़ों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए।
दरअसल मुख्यमंत्री मऊ की घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में हेलीकॉप्टर से कोपागंज में चुनावी सभा करने गए थे, लेकिन देर के कारण सूर्यास्त हो गया और वापसी के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। तब मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से वाराणसी पहुंचने का फैसला किया। यह सूचना गाजीपुर प्रशासन को करीब पौने पांच बजे मिली। उसके बाद अधिकारियों के फोन बजने लगे।
हाइवे किनारे के थानों सहित अगल—बगल के थानों की फोर्स को अलर्ट कर दिया गया। मुख्यमंत्री का काफिला मऊ से गाजीपुर की सीमा में मटेहूं में 6.10 बजे प्रवेश किया। भाजपा के लोग भी मुख्यमंत्री की झलक पाने के लिए हाइवे किनारे पहुंच गए थे, लेकिन गाड़ी की अगली सीट पर बैठे मुख्यमंत्री उनका अभिवादन स्वीकार करते और जवाब में हाथ हिलाते गुजरते चले गए।