गाजीपुर: शहर कोतवाल के नेक पहल पर करवा चौथ के दिन शादी के बंधन में बंधे प्रेमी-युगल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर चार दिन से प्रेमी के दरवाजे पर धरने पर बैठी प्रेमिका गुरूवार को नवापुरा स्थित साईं मंदिर में गांव के लोग व शहर कोतवाल ने प्रेमी युगल का विवाह करा दिया। करवाचौथ के दिन ही पूरे विधि विधान से दोनो एक दूसरे को वरमाला डालकर पति-पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। बताते चलें कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रूहीपुर गांव निवासी संदीप कुशवाहा पुत्र हनुमान कुशवाहा घर के सामने ही सुमन कुशवाहा पुत्री विजय कुशवाहा से लगभग चार से प्रेमप्रपंच चल रहा था। उसके बाद संदीप ने सुमन को छोड़ दिया था जिसपर संदीप कुशवाहा को जेल का भी हावा खाना पड़ा।
इस पर लड़का-लड़की के बीच बातचीत हुआ कि अपने बयान को बदल देना हम तुमसे शादी कर लेंगे। लेकिन जेल से छुटने के बाद संदीप ने सुमन से शादी करने सें इंकार कर दिया। तब जाकर सुमन ने संदीप के दरवाजे पर जाकर धरने पर बैठ गयी। यहां तक शहर कोतवाल ने अपने सिपाही से दोनो टाईम भोजन-पानी का व्यवस्था भी करा दिये थे। गुरूवार को गांव वालो ने संदीप और उसके परिजनो को काफी समझाया बुझाया गया तब जाकर शादी के लिए संदीप तैयार हुआ।
सांई मंदिर में इस शादी को देखने के लिए सैंकड़ो लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गयी थी। शहर कोतवाल धनन्जय मिश्रा ने दोनो को दो-दो सेट शादी का जोड़ा व अन्य सामान भी दिये और खुश रहने का आशीर्वाद दिया। शादी में आये हुए बराती व घरातियो को भी नाश्ता–पानी भी कराया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान परशुराम राम, मनोज कुमार, भाजपा नेत्री सरोज कुशवाहा, लालजी गुप्ता, सद्दाम खान, संजय चौरसिया आदि लोग मौजूद थे।