गाजीपुर: 31 अक्टूबर को सरजू पांडेय पार्क में समाप्त होगी संकल्प पदयात्रा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नेतृत्व मे महात्मा गांधी के 150 वीं जयन्ती अवसर पर 2 अक्टूबर से गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र मे चल रही भाजपा की गांधी संकल्प पदयात्रा जखनियां, गाजीपुर सदर,जमानियां के बाद अंतिम चरण मे जंगीपुर विधानसभा मे 29 से शुरु होगी जो सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को दिन मे 11 बजे सरयु पांडेय पार्क मे जनसभा के बाद समपन्न हो जाएगी। अंतिम चरण के पदयात्रा की तैयारी को लेकर कल वृहस्पतिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे पदयात्रा के जिला संयोजक सुनील सिंह ने बताया कि पदयात्रा 29 अक्टूबर को जंगीपुर से निकलकर दो दिनों तक विधानसभा मे पदयात्रा करते हुए तीसरे दिन 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती अवसर पर सरयु पांडेय पार्क मे जनसभा कर समाप्त हो जाएगी।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि मानव सृष्टि मे महात्मा गांधी के आदर्शवादी विचारों की प्रासंगिकता रामराज्य की अवधारणा का भौतिक दर्शन है। जिसे अपना कर मनुष्य अपने जीवन सहित सम्पूर्ण समाज मे सत्य अहिंसा के बुनियाद पर संतोषपुर्ण, संतुलित, लोलुपता से परे स्वस्थ, सफल समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है।उन्होंने कहा की इन्हीं विचारों को अपनाकर भारत पुरे विश्व को नयी दिशा देते हुए विश्व गुरु बन सकता है। बैठक मे कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक रामनरेश कुशवाहा, मु राहु राजभर, जितेंद्र नाथ पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, प्रवीण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अभय मौर्य, प्रफुल्ल चंद्र राय, चतुर्भुज चौबे, धर्मेंद्र कुशवाहा, महेंद्र दुबे, राजेश तिवारी, राजेश कुशवाहा, शिव प्रकाश राय, राम अवध कश्यप सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे