Today Breaking News

गाजीपुर: लखनऊ की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र पर मारा छापा, एनअरसी पोषण पुर्ववास केंद्र का किया निरीक्षण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लखनऊ से आयी नोडल टीम ने दूसरे दिन शनिवार को सदर ब्‍लाक के मीरनपुर चक आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुष्‍टाहार, दलिया, लाडली दिवस के बारे में भी विस्‍तृत जानकारी ली और गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम का भी जानकारी ली। जिला महिला अस्‍पताल का औचक निरीक्षक किया और अस्‍पताल में भर्ती महिलाओं का हालचाल लेकर शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नही इसके बारे में जानकारी ली। इसके बाद आशा ज्‍योति केंद्र गोराबाजार का भी निरीक्षण करने पहुंची तो वहां की महिला कर्मचारियों से विभाग के सम्‍बंधित धाराओं के बारे में भी जानकारी मांगी। लेकिन महिला कर्मचारियों ने बताने में हिलाहवाली करने लगी। 

वहीं बगल में जिला अस्‍पताल में भी धमक पड़ी। अस्पताल के भवन में एनआरसी पोषण पुर्नवास केंद्र का जायजा लिया तथा मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की। जिसके बाद नोडल अधिकारियों ने छावनी लाइन स्थित कस्‍तूरबा बालिका कालेज का भी निरीक्षण किया। वहीं बालिकाओं को सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए भी जानकारी ली। महिला सुरक्षा संबंधित भी जानकारी प्राप्‍त की। नोडल अधिकारियों में आईएएस कृतिका ज्‍योत्‍सना, आईपीएस साधना गोस्‍वामी, सीओ प्रीति त्रिपाठी शामिल थे। नोडल अधिकारियों के साथ एसडीएम सदर सत्‍यप्रिय सिंह, सीएमओ गिरिश चंद्र मौर्या आदि लोग मौजूद थे।

'