Today Breaking News

गाजीपुर: शम्मी सिंह के नेतृत्व में लगातार चौथे दिन चला हस्ताक्षर अभियान, 6700 लोगों ने किया साइन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर के प्रमुख बाज़ार मिश्र बाज़ार तथा लंका पर  सुहेलदेव व बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेनों के बलिया से चलाये जाने के विरोध में विवेक कुमार सिंह ‘‘शम्मी‘‘ के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें गावों से आने वाले जनपदवासियो ने बस स्टैंड पर अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने बताया कि गावों से जो किसान शहर में ट्रेन पकड़ने आते है उनके पास रिजर्वेशन नही होता है और वे जनरल डिब्बों में यात्रा करते है परन्तु जब ट्रेनों का संचालन बलिया से होगा तो वे डिब्बे पहले से ही  बलिया और बिहार से सटे क्षेत्रों के पैसैजरो से भरे होगे जिससे गाजीपुर के लोगों को जनरल बोगियों में भी यात्रा करना मुस्किल होगा और तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 

कृषि का सामान ले जाने एवं ले आने में कठिनाई के चलते खेती भी प्रभावित होगी। लोगों ने बताया कि इससे जनपदवासियों को ट्रेन के लेट होने की समस्या से भी जुझना पड़ेगा। नगर के प्रमुख चायवाले चुन्नू जी ने बताया कि ग़ाज़ीपुर पहले से ही प्रदेश के पिछड़े जिलों में शुमार है और अब ट्रेने भी बलिया से चलने लगेगी तो इस जिले का और बुरा हाल होगा। रमेश चन्द्र अग्रहरी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गाजीपुर शहर को ट्रेनो की सौगात मिली थी, उसको राजनीति के चलते बलिया से चलाने का जो प्रस्ताव बलिया के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त द्वारा दिया जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा उनके इस प्रयास से गाजीपुर की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। 

सभासद सोमेश राय ने कहा की सबसे पहले तो ग़ाज़ीपुर जिले के भाजपा जनप्रतिनिधियो को इसके खिलाफ आवाज उठानी चहिये, परन्तु कोई भी इसके खिलाफ नही बोल रहा है। यह ग़ाज़ीपुर के लोगो के लिये अत्यंत ही  दुर्भाग्यपूर्ण है । आज चौथे  दिन हस्ताक्षर अभियान समाप्त होने तक करीब 6700  लोगों ने हस्ताक्षर करके सुहेलदेव एवं बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेनों के  गाजीपुर से चलते रहने देने का समर्थन किया। हस्ताक्षर अभियान में सोमेश राय सभासद , संजय अग्रहरि, कल्लू गुप्ता ,अंसार अहमद ,राकेश गुप्ता,जय सिंह,अलोक पांडेय बृजेश राय , सूरज सिंह, प्रदीप बिन्द, विनोद जायसवाल आदि लोग शामिल थें।

'