गाजीपुर: छठ के पहले ही दिन व्रती मां के सामने मौत के मुंह में समा गया बेटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डाला छठ के चार दिवसीय त्योहार के प्रथम दिन मां अपने बेट के साथ गंगा किनारे वेदी बना रही थी। उसी समय बेटा गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी। मां जिस बेटे के लिए छठ का व्रत कर रही थी वहीं पुत्र उसके आंखो के सामने ही मौत के मुंह में समा गया। मां अपने कलेजे के टूकड़े का नाम ले-लेकर रोने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श गांव निवासी रामाशीष साहनी की पत्नी परिता साहनी अपने छोटे पुत्र मारकण्डेय साहनी 12 वर्ष के साथ कुर्था गांव स्थित गंगा किनारे छठ के पहले दिन वेदी बनाकर पूजा पाठ कर रही थी और मारकण्डेय गंगा में नहा रहा था और गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। स्थानीय लोगो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो कोतवाली प्रभारी धनन्जय मिश्रा, गोराबाजार चौकी इंचार्ज अशोक मिश्रा अपने हमराहियो और गोताखोरो के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद करके पंचनामा करवाकर परिजनो को सौप दिया। परिजनो ने मारकण्डेय का दाह-संस्कार कर दिया।