गाजीपुर: भाजपा सरकार की करनी से भारत के रुपये पर भारी पड़ रहा है बांग्लादेश का टका – अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर योगी सरकार द्वारा 25 हजार होमगार्डो को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने पर सांसद अफजाल अंसारी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि रोज गरीबों की रोटी छीनी जा रही है। किसी सरकारी संस्थाओं, प्राइवेट कंपनियों में किसी न किसी दशा में नौजवानों को मिली नौकरी से बाहर का रास्त दिखाया जा रहा है। पढ़े-लिखे नौजवानों में निराशा और हताशा है। जनता के बीच चर्चा का विषय बने सवालों और मुद्दो का जवाब सरकार नही दे रही है। प्याज की कीमत 85 रुपय, लहसून की कीमत ढाई सौ रुपये, टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रतिकिलो, पेट्रोल 90 रुपया और डीजल 75 रुपया प्रति लीटर, डालर की कीमत 72 रुपये से उपर जा रहा है।
इन बिंदूओं पर सरकार कोई जवाब नही दे रही है कि जनता को महंगाई से बचाने के लिए वह क्या उपाय कर रही है। भ्रष्टाचार समाप्त करने, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने का वायदा करके भाजपा सत्ता में आयी। भाजपा ने जनता से वायदा किया था कि वह भारत के तरक्की को बुलंदियों पर ले जायेंगे। सांसद ने कहा कि आज ध्रुव सत्य यह है कि बांग्लादेश का टका के मुकाबले भारत का रुपये का मुल्यांकन कम हो गया है। आज एशिया के देशों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर में भारत का पहला नम्बर है। कानून व्यवस्था अत्यंत खराब है।
हत्या, लूट, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की बाढ़ आ गयी है। मोदी जी विदेशी दौरों में व्यस्त रहे और आधा भारत सूखे और बाढ़ की चपेट में कराहता रहा। देश की जनता के लिए मोदी जी का इस समस्या पर कोई बयान नही आया है। श्री अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद भारत की आर्थिक स्थिति सबसे खराब हो गयी है।