Today Breaking News

गाजीपुर: पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर सफाई कर्मी की बेटी ने ऊंची कूद प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रतिभा सुविधाओं का मोहताज नही होता है, अगर प्रतिभा में दम हो तो बंजर में कमल खिला सकता है। पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर सफाई कर्मी की बेटी ने सांस्‍कृतिक एवं स्‍काउट गाइड प्रतियोगिता में ऊंची कूद में प्रथम स्‍थान हासिल करके नेशनल में छलांग लगाने के लिए अमादा है। शहर के वेदपुरवा शास्‍त्रीनगर के निवासी छठ्ठू यादव जो देवकली ब्‍लाक सफाई कर्मी के पद पर उनकी बेटी मनीषा यादव जो लुदर्स कानवेंट बालिका इंटर कालेज की छात्रा है। मनीषा बचपन से ही खेलकूद में काफी रुची रखती थी। कक्षा 6 से लेकर आजतक उसने हर साल खेलकूद प्रतियोगिता में जिला स्‍तरीय से लेकर मंडल स्‍तर के प्रतियोगिताओं में विजेता रहती थी। उसके परिजन आर्थिक अभाव में उसे अच्‍छे कोच से ट्रेनिंग व गाइड नही दे पा रहे हैं जिसका उन्‍हे मलाल है। छठ्ठू यादव ने बताया कि अगर सरकार हमारी मदद करे तो निश्चित ही मेरी बेटी देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगी। मनीषा यादव ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बतया कि हमने न्‍यूज चैनलों में देखा कि पीएम मोदी चाय बेचने वाले के बेटे हैं तो हमारे दिमाग में यह बात आयी कि जब चाय बेचने वाले बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है तो सफाई कर्मी की बेटी भी राष्‍ट्रीय स्‍तर की खिलाड़ी बन सकती है।

'