गाजीपुर: एक व्यक्ति का नाम नही बल्कि एक तहरीक का नाम है सर सय्यद अहमद खां- डा. फुरकान कमर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय एमएएच इंटर कालेज में हिंदुस्तान में आधुनिक शिक्षा के प्रवर्तक सर सैय्यद अहमद खान की 202वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम के प्रारंभ में पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ की तिलावत से की गयी। कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद अमीर ने मेहमानों का तार्रुफ कराया और माल्यार्पण किया। विद्यालय के प्रबंधक हाजी मोहम्मद वारिश हसन खां एडवोकेट द्वारा मेहमानों को मेमेण्टों भेंट किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमांचल एवं राजस्थान के पूर्व कुलपति तथा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्व विद्यालय नई दिल्ली में इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज के सिनियर प्रो. डा. फुरकान कमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर सय्यद एक व्यक्ति का नाम नही बल्कि एक तहरीक का नाम है।
वह तहरीक जो हिंदुस्तान में मुल्क की तरक्की में आधुनिक शिक्षा की आवश्यकता को पहली बार महसूस ही नही किया बल्कि उसपर अमल करते हुए वर्तमान में विश्वविद्यालय का मूर्त रुप दिया। सर सय्यद मिशन पर विचार करने की जरुरत है। बच्चों में तालिम वातावरण एवं अच्छे संस्कार की जरुरत है। क्वालिटी कैसे लाएं, योग्य शिक्षक का होना जरुरी है। शिक्षण संस्था बनवाने में समानों की जरुरत होती है। इससे भी अधिक अरमानों की जरुरत होती है नही तो वह शिक्षण संस्थान मकबरा बन जाती है। विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में इतिहास के प्रो. तबीर कलाम ने सर सय्यद द्वारा लिखी गई पुस्तक असारुस सनादीद के हवाले कुछ ऐसी प्राचीन इमारतों का जिक्र किया जिसपर पुरातत्व विभाग भारत सरकार को संज्ञान में लेना आवश्यक है। उन्होने कहा कि सर सय्यद ऐसे व्यक्ति थे कि जबरदस्त विरोध के बावजूद वैज्ञानिक एवं आधुनिक दर्शन को आगे बढा़या।
अफीम फैक्ट्री के मैनेजर अब्दुल रउफ ने सर सय्यद को युग का महान विचारक बताया। भोपाल के मकबुल वाजिब ने कहा कि सर सय्यद ने गाजीपुर में ही साइंस्टिफिक सोसायटी की स्थापना की। वे दूरदर्शी होने के साथ विचारों के सम्पन्न थे। गोरखपुर पीएससी के पुलिस अधीक्षक कमल किशोर हातवी ने अपनी शायरी के माध्यम से खूब वाहवाही बटोरी। प्रयागराज से आये फरमूद इलाहाबादी ने भी अपने शायरी से लोगों का दिल जीता। कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद अमीर ने सुझाव दिया कि सर सय्यद दिवस के आयोजन में केवल डीनर खाने के बजाय उनके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कुछ ठोस काम करने की जरुरत है।
विद्यालय के प्रबंधक हाजी मोहम्मद वारिश खान ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कालेज में आयोजित सर सय्यद अहमद खान के जीवन एवं उनके कारनामे पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मोहम्मद मजहर हुसैन, तनबीर अहमद खान, हुमायू खां, शहनवाज खां, आसिफ खां, बादशाह राही, मुकेश श्रीवास्तव, डा. रहुल्लाह, तबरेज खां, आकाश सिंह, डा. रेयाज अहमद आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनवारुल हसन खां ने किया।