गाजीपुर: विद्युत बकायेदारों के खिलाफ चला बिजली विभाग डंडा, सिटी बाजार ददरीघाट सहित आधा दर्जन बकायेदारों के कटे कनेक्शन, 20 लाख रुपये की वसूली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विद्युत बकायेदारों के खिलाफ रविवार को बिजली विभाग का डंडा पूरे शहर में चला। इस संदर्भ में एसडीओ टाउन शिवम राय ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि अधीक्षण अभियंता की निर्देशन में यह वसूली एवं विद्युत विच्छेदन का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व एके पांडेय अधिशासी अभियंता कर रहे हैं। आज विद्युत के बड़े बकायेदार सिटी लाइफ सकलेनाबाद का बकाया दो लाख 55 हजार, सिटी बाजार ददरीघाट 15 लाख रुपया बकाया, आशा पांडेय वेदपुरव 12 लाख 95 हजार के बकाये के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया है। इसके अलावा टाटा के टावर व रिलायंस इम्पोटेट के टावर भी बकाया में कनेक्शन काट दिये गये हैं। इन टावरों में कुल 54 लाख रुपया बकाया है। श्री राय ने बताया कि इस अभियान से सजग शम्मे हुसैनी अस्पताल बकाया आठ लाख रुपया, संदीप राइस मिल बकाया साढे सात लाख रुपया मौके पर ही जमा कराया गया। इसके अलावा अन्य बकायेदारों द्वारा मौके पर पांच लाख रुपया जमा करायी गयी। उन्होने बताया कि बकाया राशि जमा न करने वालों के खिलाफ धारा 138बी के तहत कार्रवाई होगी।