Today Breaking News

गाजीपुर: निलंबित जेई के समर्थन में जूनियर इंजीनियर संगठन का लगातार चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राज्‍य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा गाजीपुर द्वारा अवर अभियंता संतोष कुमार मौर्या के गलत तरीके से निलंबन के विरूद्ध में लगातार चौथे दिन अधीक्षक अभियंता कार्यालय बड़ी बाग लंका गाजीपुर पर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। विदित हो कि पिछले दिनो संतोष कुमार मौर्या अवर अभियंता की शिकायत सुहवल क्षेत्र के ऐसे लोगो ने किया था संतोष कुमार मौर्या अवर अभियंता ने विद्युत टीम द्वारा विद्युत चोरी अभियान चलाकर कुछ लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। 

विद्युत चोरी की प्राथमिकी के द्धेषभावन से ग्रसित लोगो ने अधीक्षक अभियंता संतोष मौर्या के खिलाफ शिकायत दी गयी थी जिस पर संगठन ने बताया कि अधीक्षक अभियंता द्वारा जांच समिति बनाकर बिना दिपक्षी सुनवायी के केवल एक पक्ष की बात सुन करके संतोष कुमार मौर्या का निलंबन कर दिया गया। संगठन के वक्‍ताओं ने अपने वक्‍तव्‍य में बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा मन गढंत कहानी बनाकर किसी प्रकार के ठोस सबूत के अधीक्षण अभियंता से शिकायत किया। जिसपर बिना समय लिये जल्‍द बाजी में शाजिस के तहत अधीक्षक अभियंता ने कार्रवाई कर दिया। 

राज्‍य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा गाजीपुर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया कि शहर/ग्रामीण के लाईनो का ट्रिपिंग न होना एवं खराब पैनलो को जल्‍द से जल्‍द बनवाने तथा लाइन अनुरक्षण व मरम्‍मत हेतु कोई भी टेण्‍डर नही किया गया और नही ही अभी तक संविदा कर्मियो का भुगतान किया जिसे लेकर संगठन ने पूर्व में अधीक्षक अभियंता का घेराव करके तत्‍काल टेण्‍डर की मांग किया था तथा टेण्‍डर न होने पर त्‍योहारो में विद्युत आपूर्ति के अनुरक्षण मरम्‍मत में दिक्‍क्‍त होने की संभावना व्‍यक्‍त की गयी। जिससे अधीक्षण अभियंता संगठन के खिलाफ काफी आक्रोशित थे। एवं दूरभावना के नजर से देखने लगे। 

संगठन सचिव रोहित कुमार ने अवगत कराया कि अगर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो आने वाले समय में जनपद के समस्‍त अवर अभियंता- प्रोन्‍नत अभियंता मुख्‍य अभियंता कार्यालय वाराणसी पर समस्‍त कार्य बहिष्‍कार करके अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करायेगे। विरोध प्रदर्शन में पंकज कुमार, रोहित कुमार, अविनाश सिंह, मिठाई लाल, रवि चौरसिया, प्रमोद यादव, मिथिलेश यादव, हर्षित राय, तपष प्रसाद, इंद्रजीत पटेल, एके सिन्‍हा, आरएन विश्‍वकर्मा, संतोष चौधरी, प्रेमचंद्र, शशिकांत कुमार गुड्डू चौहान, नीरज कुमार, चित्रसेन प्रसाद, सौरभ पाठक, रमेश विश्‍वकर्मा, रमेश कुमार एवं जपपद गाजीपुर के समस्‍त अवर अभियंता/प्रोन्‍नत सहायक अभियंता उपस्थित रहें।

'