Today Breaking News

गाजीपुर: भाजपा से लड़ने के लिए सपा कार्यकर्ताओं को दिया जाये प्रशिक्षण- राजेश राय पप्पू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्‍मदाबाद में  निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रमा यादव की अध्यक्षता में  मंगलवार को राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर  मुहम्‍मदाबाद शहीद पार्क में धरना देने का काम किया गया। सपा के वरिष्ठ व पुर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश राय उर्फ पप्पू ने कहा कि समाजवादी  पार्टी को और मजबूत करने की जरूरत है, प्रत्येक रविवार को कार्यकर्ता को प्रशिक्षण देने का काम किया जाए। सपा सरकार के कार्यकाल 2013-व2016 के बाढ़ में मुहम्‍मदाबाद इंटर कालेज के प्रांगण में कैंप लगाकर राशन बंटवाने का काम किया गया, परन्तु आज बाढ़ पीड़ितों को राशन के लिए धरना देने का काम किया जा रहा है। 

पार्टी  नेतृत्व के आह्वान पर वक्ताओं के द्वारा  महंगाई, प्याज की बढ़ती किमत, छात्रो के छात्रवृत्ति में भेदभाव   बलात्‍कार,  भ्रष्टाचार, जीडीपी,  बेरोजगारी, आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल बर्बाद व इनके वजह से हो रही दुर्घटना  के खिलाफ तथा प्रशासन के द्वारा गाड़ियों का चलान के नाम पर लोगों का  उत्‍पीड़न व अवैध धन की वसूली  इत्यादि के बारे में बताने का किया गया । सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ  18 सूत्रीय मांगो का पत्रक उप जिला अधिकारी राजेश गुप्ता  के माध्यम से राज्यपाल महोदय को देने का काम किया गया। कार्यक्रम में  जगदीश कुशवाहा, टून जी पाठक, तुंग नाथ खरवार, जवाहर यादव , श्याम नारायण यादव, पारस यादव, कमलेश राय, शर्मा  गर्जन यादव, सुरेश यादव, मंगला यादव, पारस नाथ  पाठक,  संतोष राय, शैलेन्द्र कुमार यादव, गायक दया शंकर यादव, जुल्फेकार  अहमद, अजय पांडेय, नविन राय, नागा, लक्ष्मण यादव  छागुर, जयप्रकाश, कैलाश यादव,  अतुल तिवारी, रामअशिष यादव , उमेश यादव, संजय यादव इत्यादि हजारों लोग  उपस्थित रहे। संचालन का कार्य शाहिद खा के द्वारा किया गया ।

'