गाजीपुर: मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे 11 वर्षो से बंद है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद ब्लाक के मुबारकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने दुर्दशा पर रो रहा है। इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 2008 में हुआ था। तब से लेकर आजतक मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यह हास्पिटल चालू नहीं हो पाया। यहां से मुहम्मदाबाद तहसील की दूरी 14 किलोमीटर और कासिमाबाद की 8 किलोमीटर तथा जिला मुख्यालय का हास्पिटल 35 किलोमीटर दूर है। इस अस्पताल से लगभग 30 से 40 गांव जुड़े हैं। चिकित्सक नही रहने के करण लोग झोलाछाप डाक्टर का सहारा लेते हैं जिससे आयेदिन घटनाएं होती रहती हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने भाजपा सांसद विरेंद्र सिंह मस्त से मांग किया है कि तत्काल इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरु करायें।