Today Breaking News

गाजीपुर: शम्मीे सिंह के हस्ताक्षर मिशन में तीसरे दिन व्यवसायियों और फुटकर विक्रेताओं ने बढ़-चढ़कर की हिस्सेदारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र चीतनाथ, नखास व नवाबगंज में सुहेलदेव व बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेनों के बलिया से चलाये जाने के विरोध में विवेक कुमार सिंह ‘‘शम्मी‘‘ के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें नगर प्रमुख व्यवसायियों, व्यापारियों थोक व फुटकर विक्रेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी कियें। व्यापारियों ने बताया कि अगर इन प्रमुख ट्रेनों का संचालन बलिया से होगा तो जनरल डिब्बों में यात्रा कर रहे गाजीपुर के लोगों को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। पहले से मन्दी की मार झेल रहा बाजार, सामान को ले जाने एवं ले आने में कठिनाई के चलते और बैठ जायेगा। लोगों ने बताया कि इससे जनपदवासियों को ट्रेन के लेट होने की समस्या से जुझना पड़ेगा। 

स्वर्णकार रमेश चन्द्र अग्रहरी ने कहा कि आजादी के बाद पहली गाजीपुर शहर को ट्रेनों की सौगात मिली थी, उसको राजनीति के चलते बलिया से चलाने का जो प्रस्ताव बलिया के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त द्वारा दिया जा रहा है व बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा उनके इस प्रयास से गाजीपुर की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। स्वर्ण व्यवसायी व रोटरियन संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि यह टेªने गाजीपुर से ही चलनी चाहिए और यह गाजीपुर की जनता के भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला है। 

सरकार को तुरन्त विरेन्द्र सिंह मस्त के बयान का खण्डन करना चाहिए। आज तीसरे दिन हस्ताक्षर अभियान समाप्त होने तक करीब 5600 लोगों ने हस्ताक्षर करके सुहेलदेव एवं बान्द्रा एक्सप्रेस ट्रेनों गाजीपुर से चलते रहने देने का समर्थन किया। हस्ताक्षर अभियान में सुशील वर्मा सभासद, विक्की वर्मा, अब्दुल अजीज, कल्लू रावत, मनोज वर्मा, संतोष वर्मा, उदय वर्मा, सुरेश पटवा, राहुल, मंजीत आदि लोग शामिल थें।

'