गाजीपुर: कुश्ती भारत की धरोहर है- डा. विजय यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जय हनुमान व्यायामशाला आतमपुर छपरा के तत्वावधान में रविवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में बनारस, चन्दौली, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर समेत कई अन्य जनपदों के पहलवानों ने जोर आजमाइश की। करीब दो दर्जन से अधिक कुश्ती मुकाबला हुआ। सभी बराबरी पर छूटे। दंगल में डाड़ी मुगलसराय के पहलवानों का दबदबा रहा। दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डा. विजय कुमार यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रही कुश्ती कला को हर स्तर से बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
इस तरह का आयोजन यदाकदा ही देखने को मिल रहा है। ऐसे में प्रति वर्ष दंगल का आयोजन करने वाले आयोजक साधुवाद के पात्र हैं। जिला पंचायत सदस्य धर्मदेव यादव ने कहा कि हमारी प्राचीन लोक कला और खेलकूद को शासन के साथ ही सामाजिक स्तर पर प्रोत्साहन दिया जाना समय की मांग है। अन्यथा हम अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति से दिन प्रतिदिन दूर होते चले जायेंगे। दंगल में जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशोर यादव, अदालत पहलवान, पूर्व प्रधान सर्वजीत यादव भंगा, सीताराम यादव, मन्नू यादव, रामजी आदि मौजूद रहे।