गाजीपुर: विक्रय केंद्र खोलकर बेचा 45 रुपये प्रति किग्रा प्याज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) की तरफ से संचालित नगर के औद्योगिक उत्पादन विपणन समिति पर मंडी के सहयोग से मंगलवार को प्याज विक्रय केंद्र खोला गया। 45 रुपए प्रति किग्रा के हिसाब से प्याज की बिक्री जिला उद्यान अधिकारी शैलेंद्र देव दुबे की मौजूदगी में की गई। कहा कि प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान जनता को राहत प्रदान करने के लिए संघ ने यह कदम उठाया है।
हाफेड के डायरेक्टर संजय सिंह ने कहा कि प्याज की बढ़ी कीमत से आम जनता परेशान है। ऐसे लोगों की सहायता के लिए मंडी समिति के सहयोग ने हाफेड द्वारा यह केंद्र खोला गया है। जिला उद्यान प्रभारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अभय सिंह आदि थे। मुहम्मदाबाद : प्याज के बेतहासा बढ़ रहे भाव को देखते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्टाल लगाकर प्याज की बिक्री कराई गई। मंडी सचिव रामकृत सिंह यादव की देखरेख में चल रहे स्टाल पर 35 रुपए प्रति किलोग्राम प्याज की बिक्री कराई गई। इस समय खुले बाजार में प्याज का भाव आसमान छू रहा है। बाजार में 60 रुपये प्रति किलोग्राम तो गांवों व चट्टियों पर 80 रुपये तक बिक रहा है। लोगों को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए मंडी में स्टाल लगाया गया। पहले दिन डेढ़ क्विटल प्याज की बिक्री हुई। धनंजय विश्वकर्मा, शैलेश उपाध्याय, इमरान अहमद, संदीप चंद्रमा आदि थे।