गाजीपुर: दुर्गा पंडालो पर बिजली, पानी निकासी, सड़क सुरक्षा की व्यवस्था हो चुस्त-दुरूस्त- जिलाधिकारी के0 बालाजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के0 बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा सदर कोतवाली मे दुर्गा पूजा, दशहरा के त्यौहारो को देखते हुए शांति समिति की बैठक की जिसमे नगर के संभ्रान्त नागरिक, दूर्गा पुजा एवं स्वयं सेवी संगठनों, के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने इन त्यौहारो पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर मूर्ति स्थापना हो रही है उन स्थानों पर बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा एवं पानी की निकासी तथा गढढो को भरने एवं अन्य आवश्यक जरूरी संसाधनो को उपलव्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होने उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि यह आपसी भाई चारा का त्यौहार है इसे हर्षोल्लास के साथ मनायें। जिससे जनपद की गरिमा बनी रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद एवं अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी, सीओसिटी तेजविर सिंह,मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्य, क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिह, सदर कोतवाली थानाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल एवं ई0ओ उपस्थित रहे।