Today Breaking News

गाज़ीपुर: रोजगार मेले में 28 प्रशिक्षुओं का हुआ चयन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय शांति पैलेस गहमर के PMKY प्रशिक्षण केंद्र में RSMIT द्वारा प्रशिक्षण उपरांत रोजगार मेला का आयोजन किया गया, इस मेले में पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड नोएडा, माइक्रो टर्नर आदि कंपनियों ने प्रतिभाग किया और प्रशिक्षित युवाओं का इंटरव्यू किया। गाज़ीपुर के विश्व प्रसिद्ध फौजी गांव गहमर में पहली बार रोजगार मेले का आयोजन हुआ था जिसमें 28 प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक मौजूद रहीं और उन्होंने अपने हाथों से चयनित सभी युवाओं को प्रमाणपत्र भी दिया, अपने उद्बोधन में विधायक ने राष्ट्रीय साक्षरता मिशन (आई टी एजुकेशन) संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि संस्था द्वारा रोजगार परक अच्छे कार्य किए जा रहे हैं, उन्होंने ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन पर भी खुशी जाहिर की और कहा कि कौशल विकास भारत निर्माण में संस्था की भूमिका प्रशंसनीय है। इस अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन (आईटी एजुकेशन) के सीईओ शाश्वत सिंह, अनित प्रकाश, हरिओम तथा VONE के एच आर प्रबंधक पुनीत सिंह के साथ मेले में आये दर्जनों प्रतिभागी उपस्थित रहे जिन्होंने रोजगार मेले को कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाई।

'