गाजीपुर: खेतो में जलभराव को लेकर किसानो ने किया मुहम्मदाबाद चितबड़ागांव के मार्ग को जाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहाँ मोड़ पर करईल के दर्जनो गांव के किसानों ने बाढ़ का पानी खेतो से नहीं निकलने तथा मगई नदी को अवरुद्ध कर मछली मारने के बिरूद्ध मे किसानों ने प्रशासन के खिलाफ धरना पर बैठ गये। लगातार बारिश तथा गंगा के जल स्तर मे बढ्ढोत्तरी से करईल के दर्जनों गावो मे पानी भरा हुआ था जिससे पानी निकासी के लिए करइल के गांवो के लोग काफी परेशान होकर चितबड़ागांव मुहम्मदाबाद मार्ग को गुरुवार के दिन दोपहर 1:00 बजे सडक को जाम कर दिया उन किसानों का कहना है की बाढ़ के आए पानी खेतो से निकल नहीं रहा है और महेंद्र गांव के पास मंगई नदी में जाल तथा करकट लगाकर पानी को अवरुद्ध कर मछली मारने का काम किया जा रहा है जिससे खेतों से पानी नहीं निकल रहा है अगर किसानों के खेतों से पानी समय से नहीं निकला तो उनकी फसल की बुआई समय से नहीं हो पाएगी।
पानी निकासी के लिए करईल के दर्जनों गावो मे राजापुर, करीमुद्दीनपुर, भरौली, बिश्मभरपुर, गोडऊर, मसौनी, सियाडी, सोनवानी, सरदरपुर नसीराबाद, ढुडीहा, देवरीया, लौवाडीह, जोगा, रेडमार, सियाडी, गावो के ग्रामीणों ने कई बार उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद को प्रार्थना पत्र भी दिया था लेकिन अब तक उस पर कोई ठोस कार्यवाही नही होने के चलते आज परेशान होकर ग्रामीणों ने मुहम्दाबाद चितबडागाव मार्ग को दुबिहाँ मोड के पास जाम कर दिया। जाम की सुचना पर पहुंच उप जिलाधिकारी राजेश गुप्ता से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग किये उनका कहना है की जब तक जिला अधिकारी गाजीपुर मौके पर नहीं आते तब तक हम लोग जाम करेंगे उपजिलाधिकारी द्वारा अश्वाशन पर 2.25बजे जाम हटा लगभग ढेड घन्टे जाम लगा रहा जिससे मोहम्मदाबाद चितबड़ागांव मार्ग पर लंबी लाइन लगी रही आवागमन हेतु लोगों को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।