गाजीपुर: पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी ने अपनी लेखनी से हिला दी थी अंग्रजों की सरकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वावधान में सरजू पांडे पार्क में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, समाज सुधारक और पत्रकारिता के पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, उन्होंने अपनी लेखनी के बल पर अंग्रेजों की चूल हिला दी थी ।वह हमेशा सामन्तियों, पूंजीपतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहे । वह हमेशा अन्याय, जुल्म और शोषण के खिलाफ लड़ते रहे।
आज के दौर में जब पत्रकारों की लेखनी सत्यता,शासन और पूंजीपतियों के इशारे और दबाव मे चल रही हो,ऐसे दौर में आज मुल्क को विधार्थी जी जैसे निर्भिक पत्रकार की जरूरत है । विधार्थी जी आज देश में पुनः प्रासंगिक हो उठे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,विरेश्वर सिन्हा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मोहनलाल, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शिवशंकर सिन्हा, सुबोध सतरंगी, राजेश श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर, अरूण सहाय, आदित्य,नन्हे, अभिनव सिंह, राधेश्याम सिंह,प्रदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। गोष्ठी की अध्यक्षता अरूण कुमार श्रीवास्तव वह संचालन शैल श्रीवास्तव ने किया।