Today Breaking News

गाजीपुर: प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सामने जोड़ा हाथ, कहा पोषण अभियान को पहुंचाये जन-जन तक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र सदर परियोजना में गंगाविसुनपुर छावनी लाइन में राज्यमंत्री आनंद स्वरूप  शुक्ला व अध्यक्ष बाल संरक्षण संगीता बलवंत जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह द्वारा 3:30 दोपहर नवनिर्माण आंगनबाड़ी भवन का फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके साथ ही दीप प्रज्वलित विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत किया। इसके साथ ही किया 4 गर्भवती महिलाओं जिसमे सुमित्रा ,ममता,अनिता, सरिता का गोद भराई किया और अभिनंदन का अन्नप्रासन कराया। 

फिर आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत 4 वर्ष के नवल कुशवाहा पिता नंदलाल कुशवाहा को मंत्री जी के द्वारा गोद लिया और कहा कि अब इस बच्चे का  पूरा ख्याल मैं रखूँगा तथा आगे की पढ़ाई भी समुचित हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। मंत्री ने  आज के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में उपस्थित आंगनबाड़ी  कार्यकत्रियों से मुखातिब हो कहा कि आप सभी से मेरा हाथ जोड़कर  निवेदन है कि पूज्य मुख्यमंत्री महोदय के दिशा निर्देश में पोषण अभियान के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना है। यह एक राष्ट्रहित कार्यक्रम है जिसमे समुदाय की सहभागिता होना जरूरी है। 

इस तरह के कार्यक्रम हर ब्लॉक में  आयोजित हों जिससे लोगों को सेवायें व जानकारी मिल सके। मंत्री जी व अन्य गणमान्य ने आंगनबाड़ी द्वारा बने पोषाहार से बने व्यंजनो का लुफ्त उठाया और सराहना भी किया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय के  निवेदन पर मंत्री जी व अध्यक्ष बाल संरक्षण संगीता बलवंत व मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा सहजन के पेड़ लगाये गये। 

फिर प्रभारी मंत्री जी के द्वारा सहजन के गुण व उद्देश्य के बारे में बताया जिसमें अनेकों बीमारियों का इलाज व फायदे बताये।  मॉडल आगनबाड़ी केंद्र कार्यकत्री अनिशा गुप्ता द्वारा केंद्र पर दी जा रही योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में राज्य पोषण मिशन नोडल ,स्वस्थ भारत प्रेरक व  परियोजना अधिकारी अंजू सिंह क्षेत्रीय मुख्यसेविका, आंगनबाड़ी व अन्य उपस्थित रहीं।

'