ग़ाज़ीपुर: रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ी ट्रेनों में चोरी करने वाली दो शातिर चोरनियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीती रात रेलवे स्टेशन औड़िहार जंक्शन पर त्यौहारों के समय यात्रियों से संबंधित अपराधों की रोकथाम में चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दो महिला पूजा देवी पत्नी सूरज पासी निवासी मोहदीपुर पुल के नीचे थाना शाहपुर जिला गोरखपुर तथा अनीता देवी पत्नी रामबाबू निवासी मोहद्दीपुर पुल के नीचे थाना शाहपुर जिला गोरखपुर उम्र करीब 40 वर्ष औड़िहार जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 3 प्रतीक्षालय गेट के पास से रोक कर दोनो से पूछताछ की गई तो दोनों ने गोरखपुर से औड़िहार के बीच अलग अलग गाड़ियों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
मौके पर लोक लाज का ध्यान रखते हुए दोनों महिला कांस्टेबलों द्वारा जामा तलाशी ली गई तो दोनो के पास से चोरी किया गया, एक सैमसंग टच स्क्रीन मोबाइल कीमती लगभग 20000 रुपये तथा 8450 रुपया नगद बरामद हुआ। हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बरामद सामान के संबंध में दोनों महिलाओं द्वारा साथ मिलकर अलग-अलग ट्रेनों से चोरी में प्राप्त होना बताया गया ,तथा चार वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिस के संबंध पूर्व में थाना जीआरपी /मऊ में
01-मुकदमा अपराध संख्या 50 / 19 अंतर्गत धारा 380IPC ,
2- मुकदमा अपराध संख्या 41/19 अंतर्गत धारा 380 IPC ,
3- मुकदमा अपराध संख्या 55 /19 अंतर्गत धारा 379IPC ,
4- मुकदमा अपराध संख्या 57/19 अंतर्गत धारा 380 IPC पंजीकृत है।
उपरोक्त सभी मामलों में आईपीसी की धारा 411 की बढ़ोतरी करते हुए गिरफ्तारी अमल में लाई गई ,बरामदगी मोबाइल 20000 रुपये तथा नगद 8450 रुपये ,कुल- 28450 रुपये है। टीम मे कांस्टेबल फेकन सिंह यादव, कांस्टेबल रविंद्र प्रताप सिंह ,कांस्टेबल श्रीराम मिश्रा ,महिला कांस्टेबल कविता,हे. का.पूनम सिंह है।