गाजीपुर: गांधी जयंती पर जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव ने सड़को पर प्लास्टिक का कचरा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गांधी जयंती पर जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव ने सड़को पर प्लास्टिक का कचरा उठाकर स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त गाजीपुर करने का संदेश दिया है। उसकी चर्चा पूरे जिलो में हो रही है। गांधी जयंती पर विद्यालय, संस्थाएं, सरकारी कार्यालयो में अपने-अपने तरीके से बापू को श्रद्धांजलि देकर स्वच्छता का संदेश दिया लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव ने अपने पति विजय सिंह यादव व जिला पंचायत अधिकारी और कर्मचारियो के साथ मिलकर जिला पंचायत कार्यालय से सिंचाई विभाग, विकास भवन, डीएम बंगला व डीएम कार्यालय तक स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त जागरूकता रैली निकालकर और पूरे रास्ते प्लास्टिक का कचरा उठाकर जनपदवासियो से अपील किया कि स्वच्छता ईश्वर के पूजा के बराबर होती है। जहां साफ-सफाई है वही ईश्वर निवास करते है। प्लास्टिक मानव समाज के लिए केंसर है, प्लास्टिक से जनपद को मुक्त कराने के लिए आशा यादव ने एक संदेश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव की इस अनोखी पहल की आम लोगो में चर्चा है। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला पंचायत के सभागार में उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया।