Today Breaking News

गाजीपुर: तीन सूत्रीय मांगो को लेकर पंचायत कर्मियो ने किया विरोध प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विकासखंड कासिमाबाद मुख्यालय पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले तीन सूत्रीय मांगों के मांगो के संबंध में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट किया। समन्वय समिति के जिला मंत्री पवन पांडेय ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर दिनांक 3 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जनपद के सभी सचिव काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करेंगे।4,5 व 6 नवंबर को सभी सचिव सामूहिक अवकाश को लेकर विकास भवन ग़ाज़ीपुर में गेट मीटिंग करेंगे। 

25 नवंबर से 15 दिसंबर तक क्रमिक अनशन, उसके बाद यदि सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो 17 दिसंबर से पूर्ण रूप से शासकीय कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। ज़िला महामंत्री ने यह बताया कि प्रदेश नेतृव के आह्वान पर सभी सचिव दिनांक 8 अक्टूबर से ही अस्थायी पशुआश्र य स्थल का भी विरोध कर रहें है। 

प्रदर्शन करने वालों में सचिव रमेश चंद्र, अभिमन्यु गुप्ता, विजय यादव, धनंजय कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्र, महामंत्री धनंजय यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जनार्दन तिवारी, माशूक अली, राम सिंह, उर्दू लिपिक इरशाद आलम, लिपिक मकेशर राम व ग्राम रोजगार सेवक के ब्लॉक अध्यक्ष नवीन राय , सचिव अम्बरीष सिंह, प्रदीप प्रभाकर ,विवेक रंजन उपस्थित रहे।

'