गाजीपुर: धनतेरस पर सर्राफा बाजार में रंग बिरंगे चांदी के नोटों की रौनक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हैरान न हों, यह नोट नहीं बल्कि चांदी के बने रंग बिरंगे विशेष आकर्षण हैं। इस दीपावली में रंग बिरंगे चांदी के नोटाें की करेंसी चमक नहीं बल्कि अपने रंग बिखेर रही है। यह इस दीवाली और धरतेरस पर सराफा बाजार की विशेष पेशकश है। वहीं दीपावली एवं धनतेरस पर्व पर सराफा बाजार में तैयारियों जोरों से चल रही है। दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर आभूषण सज चुके हैं और प्रतिष्ठानों द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के आफर दिए जा रह हैं। वर्तमान समय में कुछ ज्वेलरी की दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है तो कुछ प्रतिष्ठानों पर चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि सोमवार से बाजार गुलजार होगी। सराफा बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर आभूषण उपलब्ध हैं। नए डिजाइन में गले का हार, झाला, सोने-चांदी के सिक्के, नोट, बर्तन व गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां उपलब्ध हैं। सराफा बाजार में अभी सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन व्यवसायी सोमवार से बाजार चढऩे की उम्मीद लगा रहे हैं। कुछ व्यवसायियों का कहना है कि मंदी के चलते सोने व चांदी के दाम में उछाल आ गया है, जिसके कारण ग्राहक नहीं आ रहे हैं। पूर्व में सब लोग दीपावली व धनतेरस के शुभ मुहूर्त में सोने-चांदी को खरीदकर रख लेते थे जो कभी भी काम आता था। इधर कुछ दिनों से सोने व चांदी के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है। बताया जाता है कि आने वाले कुछ दिनों में सोने व चांदी के रेट में कमी आएगी। इसलिए लोग रेट कम होने का इंतजार कर रहे हैं।