गाजीपुर: पूर्वांचल के युवा करेंगे सत्ता परिवर्तन- पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश में सबसे ज्याधदा समय तक ब्ला,क प्रमुख रहने वाले व विख्यात पहलवान रामधारी यादव की 13वीं पुण्ययतिथि धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम के मुख्यख अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेद्र यादव ने रामधारी पहलवान के प्रतिमा पर माल्याबपर्ण कर उन्हेा भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मेद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार बदले की भावना से प्रेरित होकर कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है, ऑजम खां पर 84 मुकदमे दर्ज कराये गये है।
उन्होने अखिलेश सरकार की उपलब्धि पर कहा कि सपा सरकार ने 21 महीने में 3 सौ किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया जबकि योगी सरकार केवल समाजवादी पार्टी के विकास कार्यो का पत्थिर बदलकर अपनी पीठ थपथपा रही है। श्री यादव ने पूर्वांचल के नौजवानो में जोश भरते हुए कहा कि आजादी से लेकर आजतक सत्ता परिवर्तन में आप लोगो ने महत्वापूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है। 1 अक्टूाबर से प्रदेश के सभी तहसील मुख्याणलयो पर भाजपा का पोल खोल अभियान चलाया जायेगा। जिसमें बढचढकर हिस्साू लें।
देवकली ब्लाखक के ब्लारक प्रमुख प्रतिनिधि सच्चेध लाल यादव ने मुख्यम अतिथि धर्मेद्र यादव को गदा, मुकुट, स्मृति चिन्हर व अंगवस्त्रेम् भेंटकर सम्माानित किया। समाजवादी पार्टी के युवा नेता हिमांशु राय ने भी धर्मेद्र यादव को स्मृकति चिन्हा प्रदान कर सम्मा नित किया। कार्यक्रम का अध्य्क्षता सोनू पहलवान ने किया। कार्यक्रम में विधायक डा. वीरेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, राधेमोहन सिंह, राजेश राय पप्पूर, हिमांशु राय, राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव, रामधारी यादव, सत्याो यादव, पूर्व एमएलसी विजय यादव आदि लोग उपस्थित थे।