गाजीपुर: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, UP के हर जिले में बांटे गए स्कूल बैग, जूते-मोजों की होगी जांच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग और जूते-मोजे बांटने में भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रदेश की अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने हर जिले में जांच के आदेश दिए हैं. आदेश के अनुसार हर ब्लॉक के किन्हीं तीन स्कूलों में स्कूल बैग और जूते-मोजों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी और सात दिन के अंदर रिपोर्ट डीएम को उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि यूपी के 1 लाख 58 हजार 914 परिषदीय स्कूलों में करीब 1.58 करोड़ बच्चों को स्कूल बैग और जूते-मोजे नि:शुल्क (मुफ्त) बांटे गए हैं. इन पर करीब 550 करोड़ रुपए का खर्च आया है. दरअसल कुछ जिलों से सामग्री की गुणवत्ता को लेकर गंभीर शिकायतें आई थीं, इसके बाद मंडल स्तर पर मंडली सहायक शिक्षा निदेशक की अगुवाई में चार सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वॉड गठित किया गया है. ये सात दिन में हर ब्लॉक के तीन प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों की जांच करेगा.