Today Breaking News

यूपी बोर्ड: 14 साल से कम उम्र वाले नहीं दे पाएंगे यूपीबोर्ड की10वीं की परीक्षा!

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज यूपी बोर्ड के नए प्रस्ताव पर यदि मुहर लगती है तो 14 वर्ष से कम आयु वाले छात्र 10वीं रेगुलर परीक्षा नहीं दे पाएंगे. यूपी बोर्ड ने न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा निर्धारित करने के लिए शासन (सरकार) को प्रस्ताव भेजा है. इसके तहत छात्र की उम्र न्यूनतम 14 और अधिकतम 18 वर्ष होनी चाहिए. शासन की मंजूरी के बाद बोर्ड अगले सत्र से इस फैसले को लागू कर सकता है. हालांकि प्राइवेट छात्रों के लिए इस आयु सीमा की बाध्यता लागू नहीं होगी. कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड में इस बदलाव के बाद नकल माफियाओं के हस्तक्षेप पर नकेल कसेगी. बता दें कि अभी तक यूपी बोर्ड में आयु सीमा को लेकर कोई बाध्यता नहीं थी, जिससे अधिक आयु के छात्र और छात्राएं आसानी से परीक्षा दे रहे थे.

'