Today Breaking News

गाजीपुर: विधायक सुनीता सिंह ने लगातार दूसरे दिन की संकल्प पदयात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर 2 अक्टूबर से चल रही गांधी संकल्प पदयात्रा जमानियां विधानसभा मे आज दुसरे दिन विधायक सुनीता सिंह के नेतृत्व मे दिलदारनगर से प्रारम्भ होकर भक्सी, कुशी, फुल्ली, जोगियापार होते किशुनीपुर तक गयी। पदयात्रा के दौरान जगह जगह स्वच्छता कर एकल प्रयोग प्लास्टिक मुक्ति हेतु जनजागरण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।  इस दौरान सम्बोधित करते हुए कहा की महात्मा गांधी के संकल्प  ने देश को आजादी तथा समाज मे व्याप्त तरह तरह के कुरितियों से मुक्त कराया आज एक बार पुनः भाजपा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ तथा समृद्ध भारत के निर्माण के लिए सर्वव्यापी जनांदोलन चलाया है। 

पदयात्रा मे कार्यक्रम के जिला संयोजक सुनिल सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, रमाशंकर उपाध्याय, परिक्षीत सिंह, बालकृष्ण त्रिवेदी, रमाकांत सिंह,अनील यादव,मिथलेश सिंह,पंकज राय,विष्णु प्रताप सिंह सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे। बलिया लोकसभा की पदयात्रा आज जहूराबाद विधानसभा मे पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र नाथ पांडेय की अगुवाई मे विधानसभा के अलावलपुर से प्रारम्भ होकर गंगौली, कासिमाबाद, इन्दौर, दुर्गुशी, महाहरधाम होते मरदह मे माता तपेश्वरी महाविद्यालय मे रात्रि विश्राम हेतु रुक गयी। इस दौरान जगह जगह, वृक्षारोपण,  स्वच्छता करते हुए चौपाल के माध्यम से लोगों को महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराया गया तथा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री श्यामराज तिवारी, नरेन्द्र सिंह, टुनटुन सिंह, सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, कृष्णानंद राय, हिमांशु राय, धनंजय चौबे, संतोष कुशवाहा, चंद्र भान सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

'