Today Breaking News

गाजीपुर: कई ट्रेनें निरस्त, कुछ के बदले मार्ग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में बलिया-बांसडीह स्टेशन के मध्य रेल मार्ग पर अनुरक्षण, वाराणसी स्टेशन पर बारिश के पानी के जमाव के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी है।

निरस्त ट्रेनें–    
तीन अक्टूबर को छपरा-मऊ 55017 सवारी गाड़ी। तीन-चार अक्टूबर को मऊ-छपरा 55018 सवारी गाड़ी। तीन-चार अक्टूबर छपरा- वाराणसी सिटी 55131 पैसेंजर। तीन-चार अक्टूबर वाराणसी सिटी-छपरा 55132 पैसेंजर ट्रेन। तीन-चार अक्टूबर छपरा- वाराणसी सिटी इंटरसिटी  15111 एक्सप्रेस। तीन-चार अक्टूबर वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी 15112 एक्सप्रेस। तीन अक्टूबर गोरखपुर-सीवान 55076 पैसेंजर ट्रेन। तीन अक्टूबर सीवान-गोरखपुर 55075 पैसेंजर ट्रेन। तीन अक्टूबर भटनी-वाराणसी सिटी 55123 पैसेंजर ट्रेन। तीन अक्टूबर मऊ-भटनी  55122 पैसेंजर गाड़ी निरस्त रहेगी। तीन अक्टूबर वाराणसी सिटी-गोरखपुर  55150 पैसेंजर ट्रेन।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
तीन-चार अक्टूबर वाराणसी सिटी-छपरा  55014 पैसेंजर बलिया स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी तथा बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी। तीन-चार अक्टूबर छपरा-वाराणसी सिटी 55013 पैसेंजर बलिया स्टेशन से ही ओरिजनेट होगी तथा बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी। तीन अक्टूबर लखनऊ जं.-छपरा  15054 एक्सप्रेस बलिया में शार्ट टर्मिनेट होगी तथा बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी। तीन-चार अक्टूबर छपरा-लखनऊ जं. 15053 एक्सप्रेस बलिया से चलाई जाएगी तथा बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी। तीन अक्टूबर बलिया-सियालदह 13106 एक्सप्रेस छपरा स्टेशन से ओरिजनेट होगी तथा बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-
तीन अक्टूबर दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस  11062 पवन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। तीन अक्टूबर गोंडा-आसनसोल  13510 एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रस्ते चलाई जाएगी। तीन अक्टूबर वाराणसी सिटी-दरभंगा  15552 अन्त्योदय एक्सप्रेस औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
'