गाजीपुर: मनोज सिन्हा ने पदयात्रा कर गांधी संकल्प यात्रा को किया रवाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए देश वासियों से यह इच्छा व्यक्त किया और समर्पित होकर यह प्रयास किया की जब देश महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती मनाये तब हम भारत को स्वच्छ और सुन्दर भारत के रुप मे प्रस्तुत कर सकें, पिछले 5 वर्षों मे काफी हद तक इस लक्ष्य की पुर्ती भी हुई है।यह बाते आज महात्मा गांधी जी के 150 वीं जयन्ती पर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा गाजीपुर के द्वारा गांधी संकल्प पदयात्रा के शुभारम्भ अवसर पर जखनियां विधानसभा के सन साइन पब्लिक स्कूल मे बोलते हुए पुर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने महात्मा गांधी लालबहादुर शास्त्री तथा पं दीनदयाल उपाध्याय व डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनको शीश झुकाते हुए कही उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अभियान जो धीरे धीरे जनान्दोलन का रुप ले लिया है ।
उन्होंने कहा कि बापू मे ऐसी क्या विशेषता है जो आज पुरी दुनिया विचारों को मानने पर मजबूर है। देश व दुनिया के लोगों कि सारी समस्याओं का समाधान गांधी जी के विचारों और सिद्धांतों मे निहित है।आज विश्व मे सबसे ज्यादा डाक टीकट,सभागार, सडकों सहित आदि अन्य संस्थानों का नाम गांधी जी के नाम से रखें गए हैं। पुर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मानवता के प्रतीक किसी इंसान का नाम है तो वह महात्मा गांधी का नाम है।रविन्द्रनाथ टैगोर ने उन्हें बापू तथा नेता जी सुभाषचन्द्र बोष ने उन्हें राष्ट्पिता कहा गांधी जी आज भी प्रासंगिक है कल भी थे और आने वाली सदियों सदियों तक प्रासंगिक रहेंगे। गांधी जी कोई अलौकिक रुप मे नहीं पैदा हुए थे बल्कि उनके द्वारा अपने कठिन तपस्या व संघर्ष से पैदा हैं।
अगर गांधी जी के विचारों को अपना कर सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किसी ने किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी ने किया है।मनोज सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से बल देकर कहा कि हमे इस गांधी संकल्प पद यात्रा को जन यात्रा मे बदलना है तथा बाढ पिडीतो की मदद मे सक्रियता से जुडकर आप सभी हर संभव सहायता व मदद करें। आज की पद यात्रा जखनियां से शुरू होकर,भुडकुडा,हथियाराम,बेलहरा,रायपुर होते हुए बहरियाबाद मे विश्राम करेगी।जो कल प्रातः आगे के लिए रवाना होगी। शुभारंभ अवसर तथा पद यात्रा मे मनोज सिन्हा, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के साथ साथ नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, पुर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय,विजेन्द्र राय,सरोज कुशवाहा,ओमप्रकाश राय, मुराहू राजभर,राजेश राजभर,रुद्रा पांडेय, सुमित तिवारी,देवव्रत चौबे,अखिलेश सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, सच्चिदानन्द सिंह,प्रवीण सिह,डा शोभनाथ यादव,विपीन सिंह,सरोज मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,अमरेश गुप्ता, मनोज सिंह,अशोक पांडेय, अनिल पांडेय,इंद्रदेव कुशवाहा, रामाधीन सिंह,पवनंजय पांडेय, सुरेश बिंद,चतुर्भुज चौबे,अखिलेश राय,निमेष पांडेय,मंयक जायसवाल, दुर्गेश सिंह, सहित आदि अन्य लोग शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा के संयोजक प्रभुनाथ चौहान ने किया।