गाजीपुर: जिले में अब सहायक नदियों की बारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा घट रही हैं, लेकिन बारिश के चलते कर्मनाशा सहित अन्य सहायक नदियां उफन रही हैं। इनके तटवर्ती गांवों की आबादी में बाढ़ का पानी घुस गया है। कई गांवों के संपर्क मार्गों की सड़कें पानी में डूब गई हैं। जिला मुख्यालय से हंसराजपुर मार्ग के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है। हालांकि बारिश थम गई है। सोमवार को पूरे दिन एक बूंद भी आसमानी पानी नहीं गिरा, लेकिन बादल छाए रहे। कर्मनाशा के अलावा उदंती, मगई और बेसो नदी की बाढ़ से हजारों एकड़ खेत में खड़ी फसल डूब गई है।
इसी बीच डीएम के बालाजी ने हालात को देखते हुए जिले भर के कक्षा एक से इंटर तक के स्कूलों को पहली अक्टूबर को भी बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश सरकारी सहित निजी स्कूलों पर भी प्रभावी रहेगा। डीएम के बालाजी ने के.बालाजी ने तहसील सैदपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सोनियापार का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव में बाढ से प्रभावित 37 परिवारों को स्वयं अपने हाथों राहत सामग्री वितरित की। उसके बाद डीएम ने जखनियां तहसील क्षेत्र के नबाबगंज कस्बा कोईरी, सराय कुबरा आदि गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम जखनियां को नावों की संख्या बढ़ाने तथा राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया।