गाजीपुर: एडीजी पहुंचे जेल, परखे कैदियों की भोजन व चिकित्सा व्यवस्था
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अपर पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) एवं गाजीपुर के नोडल अधिकारी आशुतोष पांडेय अपने प्रवास के दूसरे दिन बुधवार की शाम जिला जेल पहुंचे और कैदियों की भोजन, चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिए।
वह कैदियों से भी मिले और उन्हें मिल रही सुविधाओं के बाबत जानकारी लिए। उसक्रम में वह भोजनालय, अस्पताल की व्यवस्था भी देखे। पहले जेल पहुंचने का उनका समय दोपहर 12 बजे बताया गया था, लेकिन वह शाम करीब तीन बजे पहुंचे। पूर्व सूचना के जलते जेल की व्यवस्था ठीक कर ली गई थी। जेल में वह करीब पौन घंटा तक रहे। उनके साथ पुलिस कप्तान डॉ.अरविंद चतुर्वेदी सहित दोनों अपर पुलिस कप्तान भी थे।
उसके पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक जंगीपुर थाने का निरीक्षण किए। वहां के कार्यालय, रजिस्टर के रख- रखाव, परिसर की साफ-सफाई, बैरक,मेस वगैरह को देखे। उस वक्त आए फरियादियों की समस्याएं सुनें और उनके निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। उसी क्रम में उन्होंने पुलिस लाइन में सभी राजपत्रित अधिकारीयों के साथ कुछ महत्वपूर्ण अभियोगों की समीक्षा भी की।