गाजीपुर: बहुउद्देशीय सभागार का पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने इंटर कालेज सुहवल में 55 लाख की लागत से बने श्री नारायण राय स्मृति बहुउद्देशीय सभागार का फीता काट एवं शिलापट्ट का अनावरण कर शुभारंभ किया। कालेज की छात्राओं ने सभी अतिथियों के स्वागत के क्रम में पुष्पगुछ भेंट कर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह बहुउद्देशीय दृष्टिकोण से ग्राम वासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शादी-विवाह एवं अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता था। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस सभागार के निर्माण में स्थानीय गांव के रहने वाले एवं एलएनटी के कार्यकारी प्रबंधक प्रबंध निदेशक शैलेंद्र नारायण राय की अहम भूमिका रही। जिन्होंने मेरे आग्रह पर इस कार्य को पूर्ण किया एवं ग्रामीणों के लिए बड़ी विरासत खड़ा किया। विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र नारायण राय ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर एवं लोगों की मांग पर हर संभव योगदान शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा। ग्राम प्रधान सविता राय ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक सुनीता सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल राय, विनोद गुप्ता, अमित पांडेय, रणजीत सिंह आदि रहे। अध्यक्षता रामाधार राय एवं संचालन मृतुंजय मिश्रा ने किया।