Today Breaking News

गाजीपुर: मोदी ने बापू के विचारों को जनान्दोलन से जोड़ा : मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वच्छ भारत, समृद्ध भारत के नवनिर्माण को लेकर निकाली गई गांधी संकल्प पद यात्रा मंगलवार को सादात ब्लाक के मिर्जापुर से चलकर मखदूपुर, भीमापार, उचौरी, सवना, नायकडीह होते हुए मौधा पहुंची। यात्रा दो दिन तक सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में रहेगी। जनचौपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दलों ने महात्मा गांधी की नीतियों को अपनाना तो दूर सिर्फ राजनीति लाभ लिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के विचारों को देश हित में आगे लाकर जनान्दोलन से जोड़ा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं। एकल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर लोग सहमत हो रहे हैं। जल संरक्षण व जल संवर्धन के प्रति भी इस पद यात्रा के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह ने भी संबोधित किया। विक्रमपुर के पुरैनिया पोखरा स्थित हनुमान मंदिर पर मनोज सिन्हा ने पौधरोपण किया। बृजेंद्र राय, ओमप्रकाश राय, ओमप्रकाश राम, सच्चिदानन्द सिंह, देवव्रत चौबे, अच्छे लाल गुप्ता, प्रवीण सिंह, रघुवंश सिंह, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, शशिकान्त शर्मा आदि थे।

'