गाजीपुर: जल संचय के प्रति चैतन्य नही हुए तो भविष्य में हो सकता है भारी जल संकट- मनोज सिन्हा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विश्व की 17 प्रतिशत आबादी भारत मे निवास करती है जबकि विश्व के भू-भाग का मात्र 3% पीने का पानी अपने देश मे मौजूद है इसके बावजूद भी हम पानी को बर्बाद करते हैं। अगर हम जल संरक्षण तथा जल संचय के प्रति चैतन्य नहीं हुए तो हमे आने वाले दिनो मे भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है। यह बात आज गांधी संकल्प यात्रा के अंतिम चरण मे जंगीपुर विधानसभा के दुसरे दिन की यात्रा के दौरान यात्रा के नायक पुर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बिहरा,कहोतरी,रानीपुर, लावा,बाबुरायपुर सहित अन्य जगहों पर जन संवाद के दौरान लोगों को सचेत करते हुए कहा उन्होंने कहा कि एकल प्लास्टिक के प्रयोग से तरह तरह के अवरोधों का सामना करना पड रहा है जिससे अन्य तमाम तरह की बिमारियों एवं गंदगी को पनपने का अवसर पैदा हो रहे है उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक रिपोर्ट के अनुसार देश मे गंदगी से उत्पन्न कई तरह कि बिमारियों पर गरीब से गरीब परिवारों की लगभग 7-8 हजार की महत्वपूर्ण धनराशि दवाओं पर खर्च करनी पडती है को बस थोडी सी निष्ठा व समर्पण के साथ अपने पास पडोस की सफाई कर अपने गांव व घरों को स्वच्छ रख सकते है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे अनुकूल रहे इसके लिए हमे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर उनका देखभाल भी करना होगा। मा मनोज सिन्हा ने कहा कि देश मे स्चच्छता सिर्फ प्रधानमंत्री और सरकार के करने से नही हो सकती जबतक की हम सभी अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारी से न करें। उन्होंने कहा कि देश के नव निर्माण मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आग्रह है कि जनभागीदारी सुनिश्चित हो। आज की यात्रा हरहरी से निकल कर महाहर धाम मंदिर पर साफ सफाई स्वच्छता कर वृक्षारोपण करते हुए सुलेमापुर, पृथ्वीपुर, बिहरा, कहोतरी मे डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर , रानीपुर, लावा प्राथमिक विद्यालय पर वृक्षारोपण कर साथीपुर,बाबुरायपुर, मदारपुर, गोरयापारा होते विशूनपुर पिपरही से मेदनीपुर मे सतीअनुसुइया स्कूल मे विश्राम की। यात्रा मे जगह जगह फूल मालाओ से लोगों ने स्वागत किया।
जो कल.प्रातः वहां से सुहवल होते ताडीघाट से गंगापुल पार कर गाजीपुर रौजा तिराहा पहुचेगी जहाँ गांधी संकल्प पदयात्रा एकता दौड मे शामिल हो सरयु पांडेय पार्क कचहरी पहुच विशाल जन सभा के माध्यम से 2 अक्टूबर से चल रही पदयात्रा का समापन हो जाएगा। जनसंवाद व पदयात्रा मे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, संयोजक यात्रा सुनिल सिंह, रामनरेश कुशवाहा, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, ओमप्रकाश राम, रमेश सिंह पप्पू, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, सुमित तिवारी, अच्छे लाल गुप्ता, संकठा मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मुकेश राय, सुरेश बिंद, सुदर्शन कन्नीजिया, चतुर्भुज चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता, रंजू शर्मा, राकेश यादव, राकेश चौहान, बुच्ची बिंद, विवेकानन्द पांडेय, पवनसुत गुप्ता, अभय मौर्या, अनुज अकेला, विष्णु सिंह, गोवर्धन बिंद, शैलेश राम, कपिलदेव राय, वासूदेव पांडेय, प्रमोद राय, श्रीकांत राय, संतोष सिंह, राजा कुशवाहा, हैदरअली नकवी, रामकेवल चौहान, धर्मेंद्र कुशवाहा, अनिल सिंह ,जितेन्द्र गुप्ता और रमेश सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।