गाजीपुर: लापरवाह बीइओ का वेतन रोकने का निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राइफल क्लब के सभागार में शनिवार को चल रही कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य काफी सख्त तेवर में थे। उन्होंने इस योजना के संचालन में लापरवाही बरतने वाले खंड शिक्षाधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर ने बताया कि अब तक 5674 फार्म जिला प्रोबेशन कार्यालय में प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की विशेष प्राथमिकता वाली योजना है। इसमें लगकर लगन के साथ लक्ष्य को पूरा कराने के लिए विकास विभाग, प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग सामंजस्य बनाकर योजना को मूर्त रूप दें। इसमें अधिक से अधिक फार्म भरवाया जाय। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त विभागाध्यक्ष को इस योजना में प्रतिदिन मानीटरिग करते हुए ब्लाकवार रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय सहित अन्य अधिकारी थे।