Today Breaking News

गाजीपुर: शिक्षा के साथ खेल का भी महत्व

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर इंटर कालेज परिसर में आयोजित तहसील स्तरीय युवक समारोह रविवार को संपन्न हो गया। इस दौरान झंडारोहण व 91 बटालियन एनसीसी कैडेट्स व स्काउट -गाइड द्वारा मार्च पास किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला प्रक्षेप, वाद-विवाद व बाधा दौड़ संबंधित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें सेवराई तहसील के गहमर इंटर कालेज, बारा इंटर कालेज, नवली इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद कांवेंट स्कूल, राधा कृष्ण इंटर कालेज, एसकेबीएम इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य मारकंडेय यादव ने कहा कि आज के दौर में जितना शिक्षा का महत्व है उतना ही खेल का है। खिलाड़ी कभी नहीं पराजित होते हैं, हार जीत तो लगा रहता है। हतोत्साहित नहीं होना चाहिए, सफलता एक दिन जरूर मिलती है। इससे पूर्व इस मौके पर बारा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दीनानाथ सिंह, एनसीसी के विजय यादव, गौरव सिंह, रामचंद्र, राजेश भारती, विनय सिंह, सोनू सिंह, मनोज कुमार, बलवंत सिंह, धनपाल यादव, रविद्र सिंह मौजूद रहे।

'