Today Breaking News

गाजीपुर: छापेमारी में अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला आबकारी अधिकारी अभिमन्यू सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम ने शुक्रवार को नंदगंज थाना व नगर कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में औचक छापेमारी में 60 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मौके से बरामद दो कुंतल लहन को नष्ट कर दिया गया। आबकारी विभाग के इस कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी मची रही।

जिला आबकारी अधिकारी को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि नगर कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर डिलियां और नंदगंज थाना क्षेत्र के आंकुशपुर गांव में अवैध शराब बनाया जा रहा है। इस पर शुक्रवार को अपनी टीम के साथ गांव में धमक पड़े। नरायनपुर डिलियां में 40 लीटर अवैध शराब, एक कुंतल लहन बरामद हुआ। इसमें शामिल अभियुक्त फरार हो गए। वहीं आकुसपुर गांव से 20 लीटर शराब व एक कुंतल लहन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गोबर्धन निवासी धरवां, गंगाराम निवासी सहेड़ी, लक्षि्मना पत्नी मखंचू बिद निवासी आकूसपुर थाना नंदगंज को आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं मे चालान करते हुए जेल भेज दिया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त के आदेश व जिलाधिकारी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। टीम में आबकारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, मोहर सिंह, आलोक कुमार सिंह व राजकिशोर आदि रहे।
'