गाजीपुर: लिखित आश्वासन न मिला तो होगा क्रमिक अनशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रमुख ट्रेनों का सिटी रेलवे से संचालन रोकने की बलिया सांसद विरेंद्र सिंह मस्त के धमकी के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को महुआबाग एवं पीजी कालेज पर हस्ताक्षर शिविर लगाया गया। अंतिम दिन करीब 3500 छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। अबतक करीब 10 हजार लोगों ने हस्ताक्षर करके सिटी स्टेशन-बांद्रा टर्मिनस व सुहेलदेव एक्सप्रेस का सिटी रेलवे स्टेशन से ही चलने के पक्ष में हस्ताक्षर किया। मंगलवार को डीआरएम वाराणसी मंडल, रेल मंत्रालय तथा पीएमओ कार्यालय को संबोधित हस्ताक्षर पत्र डीएम को सौंपा जाएगा।
वहीं अभियान चला रहे शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि अगर पांच नवंबर तक उनको लिखित आश्वासन नहीं मिला तो दूसरे दिन से सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। छात्रों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लखनऊ, दिल्ली या मुम्बई जैसे महानगरों में जाना होता है। भारी भीड़ के चलते रिजर्वेशन तक नहीं मिलता जिसके चलते तमाम प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की प्रतियोगी परीक्षाएं तक छूट जाती है। ऐसे परिस्थिति में अगर इन ट्रेनों का परिचालन बलिया से होगा तो छात्र-छात्राएं भी इस आंदोलन में शामिल हो जाएंगे। इस मौके पर अभिषेक यादव, विजय विक्रम यादव, राहुल सिंह, शशांक पाण्डेय, शिवांगी सिंह आदि थे।