Today Breaking News

गाजीपुर: रिपोर्ट दर्ज न होने पर थानेदार व मुंशी पर होगी कार्रवाई: एडीजी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बच्चों के लापता होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं किये जाने के जिम्मेदार थानेदार व मुंशी होंगे। अगर कोई मामला सामने आया और बवाल हुआ तो दोनों पर कार्रवाई की जाएगी। यह बातें मंगलवार को नोडल अधिकारी एडीजी आशुतोष पांडेय ने कही। वे पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि यूपी काप मोबाइल एप का इस्तेमाल लोग काफी कर रहे हैं। इस ऐप के जरिए घर बैठे मुकदमा दर्ज करा सकते हैं। बाइक चोरी, कागजात गुम, मोबाइल फोन, नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी के अलावा अन्य में भी इसका उपयोग कर सकते हैं। अब तक यूपी काप एप पर छह लाख लोग रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं। साथ ही कहा कि लचर पैरवी से अपराधी दोषमुक्त हो जा रहे हैं। अब ऐसा नहीं होगा। तीन महीने में जो अपराधी अपराध करने के बाद भी दोष मुक्त हुए हैं, उसका जजमेंट निकलवाकर अवलोकन किया जाएगा। इसके जरिए यह पता लगाया जाएगा कि कहां चूक हुई और अपराधी कैसे दोषमुक्त हुआ। 

मुकदमों के गवाहों की सुरक्षा के बारे में भी उन्होंने बताया। कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी मामले में गवाह है और उसकी जान को खतरा है तो जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे, उसकी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। मातहतों को उन्होंने मीडिया के माध्यम से निर्देश दिया कि वे किसी मामले की विवेचना तक ही सीमित न रहें, बल्कि दोषी को सजा दिलाने तक जमकर पैरवी करें। किसी मामले की सूचना देने वालों को कतई परेशान न किया जाए। अगर वह किसी अपराधी, अज्ञात शव या कोई भी मामला की सूचना पुलिस को देता है तो उनका नाम गोपनीय रखते हुए कार्रवाई करें। इसके पूर्व एडीजी ने मातहतों संग बैठकर कर अपराध की समीक्षा की और निर्देश दिया।
'