Today Breaking News

गाजीपुर: छात्र संघ का चुनाव आज, तैयारी पूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां हिदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव 23 अक्टूबर को होगा। तहसील व कालेज प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। 3171 मतदाता बुधवार को 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कालेज के गेट व अंदर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कला व विज्ञान संकाय प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

हिदू पीजी कालेज के प्राचार्य डा. शरद कुमार व मुख्य चुनाव अधिकारी डा. संजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदान के लिए 7 बूथ बनाए गए हैं। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा और दोपहर एक बजे तक चलेगा। दोपहर दो बजे परिणाम आने के बाद महाविद्यालय परिसर में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होगा। कालेज के मुख्य गेट पर मतदाताओं की सघन चेकिग की जाएगी। मतदान के बाद छात्रों को तुरंत दूसरे गेट से बाहर निकाला जाएगा। कालेज के आस-पास किसी का जमावड़ा न हो इसके लिए बैरिकेडिग करने के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

यह है सुरक्षा व्यवस्था
हिदू पीजी कालेज के छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर 16 पॉइंट पर 10 थानाध्यक्ष, 14 उपनिरीक्षक, 100 आरक्षी व 24 महिला आरक्षी के अतरिक्त कोतवाली पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी है। विमल कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी, जमानियां।

चुनाव को लेकर टीम गठित
छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्राचार्य डा. शरद कुमार ने टीम गठित की है। इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. संजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डा. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, आइक्यूएसी प्रभारी डा. अरुण कुमार, सह निर्वाचन अधिकारी डा. रवींद्र कुमार मिश्र, डा. अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद हैं जो निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों पर सूक्ष्मता से नजर बनाए रहेंगे।
'