गाजीपुर: हंसराजपुर चौकी इंचार्ज घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर योगी सरकार के कानून व्यवस्था को सरेआम धज्जी उड़ाने और अपनी जेब भरने वाले दारोगा को एंटी करप्शन वाराणसी टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शादियाबाद थाना से सम्बद्ध हंसराजपुर चौकी प्रभारी रामविलाश सिंह ने हरदाशपुर काशी गांव निवासी रुदल कुमार से मारपीट के मामले में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा बढा़ने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी। जिसपर रुदल ने कई बार चौकी इंचार्ज से निवेदन भी किया था कि इतना पैसा मैं नही दे पाऊंगा।
लेकिन चौकी इंचार्ज अड़े हुए थे। जिसपर रुदल ने इसकी लिखित शिकायत वाराणसी एंटी करप्शन विभाग में दिया था। विभाग के लोग पूरी तैयारी के साथ मंगलवार की शाम को रुदल के हाथों केमिकल लगे 20 हजार रुपया चौकी इंजार्ज रामविलाश सिंह को दे दिया और जैसे ही जेब में रुपया रखते कि एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुरेंद्रनाथ दूबे ने पहुंच कर चौकी इंचार्ज का पानी से हाथ धुलवाया और पानी का कलर गुलाबी हो गया। टीम ने जेब से घूस के पैसा बरामद कर चौकी इंचार्ज को लेकर नंदगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।