Today Breaking News

गाजीपुर: एक माह के अंदर स्कूल वाहन में लगवा लें जीपीएस -डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राइफल क्लब सभागार में डीएम ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें स्कूल संचालकों को निर्देश दिया कि वे सभी वाहनों में जीपीएस लगा लें। अगर किसी वाहन में छात्रा जाती है तो उसमें महिला परिचारक जरूर रखें। चालकों का सत्यापन करा लें। चेताया कि यह सभी एक माह में अनिवार्य रूप से करा लें अन्यथा चेकिग में पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई होगी। 18 वर्ष के कम आयु के बच्चों पर नजर रखी जाए तथा उनके अभिभावकों को बुलाकर उनके गतिविधियों के बारे में अवगत कराएं। जिलाधिकारी ने पिछले बैठकों में लिए गए निर्णयों के साथ परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई समन्वित प्रवर्तन की कार्रवाई पूछी। 

उन्होंने विद्यालय में संचालित वाहनों में सीसीटीवी कैमरा एवं पीले रंग की पट्टी लगाए जाने के बारे में जानकारी ली। प्रधानाचार्य व प्रबंधक से कहा कि विद्यालय वाहन में नियुक्त ड्राईवर एवं परिचालकों के पूरी छानबीन करते हुए सारी डिटेल्स रखी जाए एवं उनके लाइसेंस की भी जानकारी रखें। एआरटीओ राम सिंह ने विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति, उनके कृत्य, वाहनों के पार्किंग एवं उनके विराम स्थल, विद्यालय वाहन डाइवरों की पात्रताएं एवं उनके कर्तव्यों, परिचय, वर्दी एवं परमिट के सामान्य शर्तों आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

डीएम ने निर्देश दिया बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन संचालित पाए जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। इओ नगर पलिका एंव पशु चिकित्साधिकारी को शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकड़कर गोवंश आश्रय स्थल में रखवाने के लिए अगले 15 दिनों तक का समय दिया। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्य, बेसिक शिक्षाधिकारी, डीआईओएस एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

'