Today Breaking News

गाजीपुर पहुंची गंगा एक्सपिडीसन टीम, किया जागरूक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की पहल के अनुरूप व नमामि गंगे की मुहिम के तहत गंगा एक्सपिडीसन टीम जल मार्ग से शनिवार की देर शाम जनपद के कलेक्टर घाट पहुंची। पिछले 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से शुरू हुई यह यात्रा बंगाल के गंगा सागर तक जायेगी। एक्सपिडीसन टीम ने कार्यक्रम में यात्रा के अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया।

कलेक्टर घाट पर इस टीम का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, डीएफओ गिरीश चंद्र त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों ने टीम के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। लुर्दस कांवेन्ट बालिका इंटर कालेज की छात्राओं एवं नेहरू युवा केंद्र के गायक राकेश कुमार द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। 

इस अभियान का उद्वेश्य लोगों को जल संरक्षण एवं गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करना है। इस अभियान में एनडीआरएफ गंगा तट के किनारे बसे गांव में गंगा स्वच्छता अभियान करते हुए देवप्रयाग से गंगासागर तक एक्सपीडिसन टीम के साथ जायेगी। टीम का नेतृत्व कर रहे विग कमांडर परमवीर सिंह, उनकी 18 सदस्यीय टीम में स्क्वाड्रन लीडर दीप्ति, एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पीपी सिंह, इंस्पेक्टर विनीत कुमार, एसआई जितेंद्र सिंह शामिल हैं। साथ ही एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आरपी भारती की 13 सदस्यीय टीम भी गंगा एक्सपीडिसन कार्यक्रम का हिस्सा है। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के एसीटी सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया।

'